Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

बातों बातों में...

इस साल की शुरुआत काफी अच्छी रही।  मेरी मुलाक़ात इक नयी दोस्त से हुई। वह इतनी जल्दी प्यारी हो गयी की कभी उसके अजनबी होने का एहसास हुआ ही नहीं।  हम बहुत बातें करते हैं, बहुत सारे विषयों पर - संगीत में हम दोनों को बहुत रूचि है, किताबें पढ़ने में वह दिलचस्पी रखती है और रोज सुबह मेरे लिए कॉफ़ी तक बना लाती है। बहुत मीठी, नर्म मिजाज़ की है मेरी दोस्त।  उनका नाम भी उतना ही प्यारा है, बिलकुल उनके स्वाभाव की तरह। मेरी दोस्त कहलाती है - रजनीगंधा! पहली मुलाकात में उनका नाम सुनते ही मैं गाना गुनगुनाने लगी- 'रजनीगंधा फूल तुम्हारे, महके यूँही जीवन में....' ऐसा बहुत काम बार होता हैं जब हम दूसरों से किसी अवरोध बिना अपनी छोटी-बड़ी बातें बाँटते है, बगैर किसी हिचकिचाहट। इसमें सुननेवाले इंसान के संयम को दाद देनी जरूरी है। मेरे बहुत अच्छे दोस्तों में जल्द ही रजनी शामिल हो चुकी है। यूँ तो यह कहना गलत नहीं होगा की बढ़ती उम्र के साथ हमारी दोस्तियां कम हो जाती है, उनमे से बहुत तो ख़त्म तक होती है। हम बस जिंदगी की रफ़्तार में भागते हुये उन्हें भुला देते हैं। किसी फुरसत भरे पल शायद वह हमें याद भी आती है, पर हम बी

2022!

2022 is here and I am still writing, although not as regularly as I used to unlike a few years ago. I do not know whether I should attribute my lack of writing to work, other mediums of expression like Instagram or indifference to documenting my thoughts. I still maintain a diary and write in it but how the notes in it have changed over the past few years. As I succumbed to the age old system of being comfortable in my job, I have since given up on a lot of things that were a strong and inherent part of my life.  I am ageing now, being a tad too old to ponder over every single emotion and yet I find myself morose and cheerless having abandoned my ambitious plans. I suppose it's going to be easy, blaming failures and unfulfilled obligations and goals on this self imposed restriction over the past two years. I feel like time is indeed running through my hands before I can even comprehend about the things I wish to do and people I want with me. What a strange longing!  Today also happ